बदायूं, मई 1 -- मां को मृतक दिखाया और नाबालिग बेटियों के नाम से जमीन का बैनामा कर दिया। इसकी जानकारी पीड़ित महिला को हुई तो उसने एसडीएम के सामने जीवित होने का परिमाण दिया है और शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दातागंज तहसील के गांव धम्मी पटटी परगना सलेमपुर की माया देवी पत्नी शिव सिंह ने बुधवार को दातागंज तहसील पहुंची और अपनी फरियाद एसडीएम को सुनाई। पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि गांव में उनकी पैतृक कॄषि भूमि है। उनकी दो पुत्रियां सोनी व सुनैना नाबालिग हैं तीनों मां बेटियों की जमीन फर्जी लोगों ने बेच दी। जिसमें दिनेश सिंह, इनेस सिंह, अनूप कुमार पुत्रगण बुधपाल सिंह निवासी ग्राम रैपुरा ने 25 अप्रैल को बैनामा कर दिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश को तहत यह...