बदायूं, अक्टूबर 31 -- दातागंज, संवाददाता। दातागंज से बेलाडांडी मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया जल्द चौड़ी होकर बनेगी। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड की ओर से नौ किमी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण एवं पुलिया निर्माण का प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यालय जा चुका है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने वाली है। यह प्रस्ताव वेय वित्त समिति में पास हो चुका है। पुवायां तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-126) पर दातागंज से पांच किमी आगे एवं बेलाडांडी मोड़ से पहले, तीन दर की पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसके चलते इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुरक्षित नहीं है। ऐसे में एक्सईएन ने भारी वाहनों के निलकने पर रोक लगाने की आवश्यकता सीओ से जाहिर की है। इसके साथ ही पुलिया के पुन: निर्माण एवं रोड के चौड़ीकरण को भेजे गये प्रस्ताव को मंजूर कराने पर ...