बदायूं, नवम्बर 20 -- दातागंज। दातागंज होकर पुवायां तक जाने वाले मार्ग पर बेलाडांडी पुल से पहले पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसके चलते इधर से भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगायी गयी है। आज से इधर से भारी वाहन नहीं निकलने दिए जाएंगे। भारी वाहनों का प्रतिबंध पुलिया निर्माण न होने तक रहेगा। यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। पुवांया तिलहर जैतीपुर दातागंज मार्ग (राज्य मार्ग-126) के किमी 92 (तहसील दातागंज से पांच किमी बेलाड़ाडी की ओर) पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है। क्षतिग्रस्त पुलिया पर मरम्मत का कार्य कराने के लिए प्रशासन की सहमति मिल गयी है। 20 नवंबर से काम शुरू करने की तैयारी है। ऐसे में इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है। एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि पुलिया पर मरम्मत कार्य कराने के लिए आज से कार्य समाप्ति तक इधर ...