बदायूं, नवम्बर 21 -- दातागंज। तहसील तहसील बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सचिव कृष्ण वर्मा का निधन हो गया। उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका शव दातागंज स्थित शुक्रबाजार रोड पर लाया गया, जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीकृष्ण वर्मा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा सत्येंद्र कुमार मौर्य भी अधिवक्ता है। उनकी अंत्येष्टि देर शाम नगरिया खनू रामगंगा घाट पर संपन्न हुई। अंतिम संस्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शैलेश पाठक, तहसील के अधिवक्ता, कातिव व नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...