बदायूं, जुलाई 17 -- दातागंज। विद्युत बिल रिवीजन, भार वृद्धि, नया संयोजन, खराब मीटर बदलने आदि बिजली समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से नगर के तहसील परिसर में 17 जुलाई को मेगाकैंप आयोजित किया जाएगा। मेगा कैंप में शामिल अधिकारियों द्वारा बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस संबंध में विधायक कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी कर क्षेत्र के उपभोक्ताओं से कहा गया कि उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्याओं का कैंप में पहुंचकर निस्तारण करा लें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर विधायक से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...