बदायूं, जुलाई 29 -- दातागंज रोड के रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले अंडरपास का किसान व नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि अंडरपास बनने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में विधायकों ने भी रेलमंत्री को पत्र लिखकर अंडरपास की बजाय ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। गुलड़िया नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पति सुरेश सिंह ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के नीचे अंडरपास बनाकर वैकल्पिक रास्ता तैयार किया जा रहा है। इस वैकल्पिक मार्ग से बड़े व गन्ना लदे वाहनों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य व शेखूपुर के पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य से अंडरपास के बजाय ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है। लोगों की मांग पर बिल्सी विधायक व पूर्व विधायक ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर लोगों की समस...