बदायूं, अक्टूबर 17 -- क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक राजीव सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को आश्वश्त करते हुए कहा कि जिन गांवों में विकास कार्यों की कमी रह गई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा और विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता भी नहीं किया जायेगा। गुरुवार को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह रहे। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचा ही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्...