विकासनगर, नवम्बर 22 -- जौनसार बावर के खत सिलीगोथान के दातनू गांव में शादी समारोह में अनावश्यक खर्च पर रोक लगा दी गई है। इसके तहत शादी में रस्वाड़ भोज, बीयर, चांदी का सिक्का देने समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध रहेगा। शनिवार को गांव में हुई ग्रामीणों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय अगले साल एक जनवरी लागू होगा। खत सिलीगोथान के दातनू गांव में स्याणा कृपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से शादी में फालू खर्चों पर रोक लगाई गई। इसके तहत शादी समारोह में बीयर नहीं परोसी जाएगी। साथ ही रस्वाड़ भोज को भी समाप्त कर दिया गया है। विवाहित महिलाओं को (रटुड़ियों) को मामा पक्ष की ओर से टीका नहीं दिया जाएगा। घर की बेटी (ध्याणटुड़ियां) की तरफ से भी बकरा नहीं दिया जाएगा। रटुड़ियों को केवल 101 रुपये का टीका किया जाएगा। चांदी का स...