विकासनगर, जून 10 -- दातनू गांव की अविवाहित और विवाहित बेटियों ने शिलगूर महाराज को चांदी का डोरिया चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पहले डोरिया को हरिपुर स्थित यमुना घाट पर स्थान कराया गया। फिर पूजा अर्चना के बाद डोरिया को मंदिर में चढ़ाया गया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक हारुल नृत्य भी किया। दातनू गांव की 155 अविवाहित और विवाहित बेटियों ने आपस में पैसा एकत्रित करके शिलगूर महाराज का डोरिया बनाया। इसके बाद मंगलवार को सुबह डोरिया को स्नान के लिए यमुना घाट हरिपुर ले गए। जिसके बाद सभी ने दातनू गांव के पंचायती आंगन में एकत्रित होकर डोरिया की पूजा अर्चना की और शिलगूर महाराज के जयकारे के साथ शिलगूर महाराज मंदिर मसराड़ के लिए प्रस्थान किया। शिलगूर महाराज मंन्दिर मसराड में पूजा अर्चना के बाद चांदी का डोरिया मंदिर में चढ़ाया गया। सभी बेटियों ने श...