संभल, जून 8 -- बीते वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा का मामला अब भी शांत नहीं हुआ है। उस समय की गई पत्थरबाजी और उपद्रव में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत कुल 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि चार युवकों की जान चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 88 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बावजूद अभी 74 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनकी पहचान के लिए पुलिस ने उनके फोटो वाले पोस्टर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए थे। हिंसा में शामिल रहे 74 आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीम जुटी हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि वायरल वीडियो में हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाते हुए दिख रहा कुर्ता-पायजामा पहने दाढ़ी वाला युवक पुलिस की निगाह में है। उसकी पहचान करने और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए...