गोड्डा, दिसम्बर 24 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। मंगलवार को पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ी घाट के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा देर रात का है। बताया जा रहा है कि रात में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे वाहन चालकों को सड़क पर आगे देखना मुश्किल हो रहा था। इसी कारण सड़क से गुजरने वाले कई वाहनों के मृतक के शरीर पर चढ़ जाने से शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पथरगामा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मृतक के शरीर पर पीले रंग का जैकेट,...