मेरठ, मई 3 -- यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद अब देवर संग बीवी के भागने का मामला काफी चर्चित है। एक महिला निकाह के कुछ दिन बाद ही वह अपने देवर के साथ फरार हो गई थी। कुछ महीने साथ बिताने के बाद वह वापस आई तो शौहर ने उसे थाने के गेट पर तीन तलाक बोल दिया। महिला से देवर संग भागने को लेकर जब बातचीत की गई तो उसने अपने शौहर की मर्दानगी पर सवाल उठा दिया और उसके साथ रहने से भी इनकार कर दिया। महिला का कहना था कि शौहर की दाढ़ी उसे चुभती है। उसने शौहर से दाढ़ी कटवाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। बीवी के इस सवाल पर शौहर ने अब जवाब दिया है। शौहर ने कहा कि दाढ़ी और दीन के लिए 10 बीवियां कुर्बान हैं, लेकिन वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएगा।क्या है पूरा मामला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात माह पूर्व इंचौली निवासी युवती से हुआ था...