घाटशिला, मई 29 -- गालूडीह। दाडिसाई नवकुंज मंदिर में गुरुवार की सुबह से अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों के द्बारा राधा कृष्णा की पूजा की गई। पुजारी सुखदेव दास ने विधिवत पुजा अर्चना की ।बाबा विनय दास ने भी गुरुवार सुबह नवकुंज मंदिर आकर वस्तुस्थिति को देखते हुए भक्तों को आर्शीवाद दिया।इधर छह कीर्तन मंडली सम्प्रदाय के टीम ने भाग लिया। सुबह संकीर्तन के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।इधर मंदिर परिसर में आस पास के ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा था। राधाकृष्ण के नाम से दाडिसाई नवकुंज मंदिर गुंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...