घाटशिला, मई 14 -- गालूडीह। दाडिसाई स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18 वीं बैठक चेयरमैन देवाषिश महतो की अध्यक्षता में हुई।।इस बैठक में मुख्य रूप से रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आरती मांझी, डॉ अब्दुल माजीद अंसारी सहित केवीके हेड डॉ अमरेश चंद्र पाण्डेय , ,मानस दास, बालेश्वर रजक, गोदरा माडी भुषण कुमार सहित जिला की कृषि , पशुपालन जेडआरएस की टीम और किसान उपस्थित थे।दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस बैठक में 2024-25 में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए केवीके हेड डॉ अमरेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि 2024-25 में अरहर,मुंग,भिंडी,सुरजमुखी, सोयाबीन और सरगुजा पर कार्य किया गया पर जुलाई से मजदूर वाला मामला लेकर काम नहीं हो सका ,मात्र दो वैज्ञानिक थे और फंड का अभाव था। इसके बाद वर्ष 2025-26 ...