घाटशिला, फरवरी 15 -- गालूडीह। दाड़ीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में दर्जनों अस्थायी मजदूर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 5 दिनों से ताला जड़े हुए थे। इसके कारण कामकाज प्रभावित हो रहे थे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहल की गई और गुरुवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में केंद्र का ताला खोला गया। ताला खुलने के बाद शुक्रवार को वरीय वैज्ञानिक अमरेन्द्र चंद्र पांडेय कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे। इनके साथ वैज्ञानिक डॉ. भूषण कुमार, डॉ. गोंदरा मार्डी सहित डॉ. लिली भी पहुंची और अपने कार्य में लग गए। वरीय वैज्ञानिक डॉ. अमरेन्द्र चंद्र पांडेय ने बताया कि 5 दिनों तक केंद्र में ताला बंद होने के कारण केंद्र को कामकाज के मामले में काफी क्षति हुई है। विभाग की नजर में हम डिफॉल्टर हो गए हैं। हमलोग समय में उनके द्बारा मांगी गई रिपोर्ट को भेज नहीं पा रहे हैं। प्रोजेक्...