मेरठ, अक्टूबर 3 -- दाग. और एक युवक दूसरे को बोलता है। इसके बाद दूसरा युवक एक के बाद एक तीन गोलियां जमीन पर लेटे युवक के सीने में दाग देता है। यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि यूपी के मेरठ में हुआ खौफनाक हत्याकांड है। दिल दहलाने वाली वारदात का वीडियो अब सामने आया है। मारा गया युवक आदिल है। लव ट्राएंगल में लोहियानगर में आदिल की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने आदिल के सीने पर एक के बाद एक तीन गोलियां दागी। 12 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने खुद ही वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। गोली चलाने वाले की पहचान जुलकमर और वीडियो बनाने वाला हमजा बताया जा रहा है। अब तक की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अबरार हत्याकांड में मुखबिरी के शक में सुपारी लेकर आदिल की हत्या की गई। लोहियानगर के नरहेडा गांव ...