नई दिल्ली, जून 28 -- 35 के बाद अगर स्किन केयर में लापरवाही की जाए तो बड़ी जल्दी एजिंग नजर आने लगती है। ना केवल चेहरे की स्किन ढीली हो जाता है बल्कि चेहरे पर दाग-धब्बे भी दिखने लगते हैं। वहीं स्किन पर डलनेस दिखने लगती है जो मेकअप करने के बाद भी पूरी तरह से नहीं जाती। अगर आपको भी चेहरे पर वो पुरानी वाली रौनक नजर नहीं आती है तो इस नेचुरल सीरम को तैयार कर लें और रोजाना रात को लगाएं। ये चेहरे पर नेचुरल ग्लो देने के साथ ही ढीली हो रही स्किन को भी टाइट करने में मदद करेगा। जान लें कैसे बनाएं सीरम।घर में सीरम बनाने का तरीका होममेड सीरम ना केवल स्किन को कई तरह के केमिकल से बचाता है बल्कि नेचुरल ग्लो भी देता है। इसे बनाने के लिए तीन से चार चीजों की जरूरत पड़ती है। तो चलिए जानें किन चीजों को मिलाकर घर में ही सीरम बनाया जा सकता है।नारियल का तेलफिटकरीम...