हाथरस, सितम्बर 11 -- दागी डीएल पब्लिक स्कूल की स्थाई मान्यता निरस्त -(A) पिछले साल 22 सितंबर की रात को कक्षा दो के छात्र की हुई थी छात्रावास में हत्या गलत तरीके से आवासीय विद्यालय संचालित कर छह से आठ भी हो रहा था संचालित विभाग की ओर से थी सिर्फ प्राथमिक स्तर की डीएल पब्लिक स्कूल की मान्यता हाथरस । सहपऊ के गांव रसगवां स्थित दागी डीएल पब्लिक स्कूल की स्थाई मान्यता निरस्त अब उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीएसए ने निरस्त कर दी है। कार्रवाई सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश के क्रम में बीएसए ने की है। पिछले साल 22 सितंबर की रात को विद्यालय के छात्रावास में कक्षा दो के छात्र की हत्या कर दी गई थी। बीएसए स्वाती भारती ने मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करते हुए पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा है कि 30 जुलाई 2024 से प्रा...