फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। दागी डाक्टर की पैथालाजी के एक कर्मी को शनिवार को जिला अस्पताल में दलाली करते हुए सीएमएस ने पकड़ लिया। दलाल पर ओटी और आपरेशन वार्ड के बाहर मरीजों को भ्रमित कर प्राइवेट लैब से जांच कराने की बात कह रुपये वसूलने का आरोप है। सूचना पर चौकी पुलिस के पहुंचने पर दलाल ने सीएमएस के नाम एक पत्र लिखकर माफी मांगी और दोबारा दलाली करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। जिला अस्पताल में तमात सख्ती के दावों के बीच बाहर की जांचे, दवाएं धड़ल्ले से चल रही हैं। शनिवार को सीएमएस निरीक्षण में थे। इसी दौरान उन्हें महिला वार्ड में एक संदिग्ध दिखा। सीएमएस ने पूछताछ शुरु की तो ठीक से जवाब नहीं दे पाया था। उसी दौरान वार्ड में भर्ती महिला मरीज राजकुमारी पत्नी रामकरण के साथ मौजूद महिला ती...