लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि दागी कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन को गुपचुप ढंग से असंवैधानिक ढंग से बरी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति के खिलाफ पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने दागी कंपनी को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पूरे भ्रष्टाचार का मामला खुलेगा तो बड़े-बड़े उच्चधिकारी कटघरे में खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चौंकाने वाला मामला यह है कि पावर कारपोरेशन ने एक और करोड़ों का टेंडर ग्रांट थॉर्टन कंपनी को देने की पूरी तैयारी कर ली है। पत्रावली पर अनुमोटन को दिए जाने का अंतिम दौर चल रहा है। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुमोदन से नवनियुक्त निदेशक वित्त पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा पावर कारपोरेशन के निदेशक वित्त के पद पर कार्...