रांची, मार्च 3 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार पुलिस ने एसपी के निर्देश पर उतर प्रदेश की तर्ज पर पिछले पंद्रह वर्षों के दागी अपराधियों और नक्सलियों की सूची तैयार कर उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी में जुट गई है। पिपरवार पुलिस ने पुराने अपराध संचिका से विभिन्न मामलों में बेल पर चल रहे 194 अपराधियों और नक्सलियों की सूची तैयार कर ली है इसके लिए कागजी प्रक्रिया तैयार कर रही है। वहीं नक्सली घटनाओं और आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों से पिपरवार पुलिस पूछताछ भी कर रही है। पुराने अपराधियों की पहचान करने के लिए पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम जांच अभियान चलाकर साक्ष्य जुटाने में लगी। इन अपराधियों की सूची तैयार की गई है मो अफजल, आफताब मियां, रोहण गंझू, प्रभात कुमार, सोन मुंडा, राहुल साव, सुरेंद्र गंझू, धर्...