गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। नवागंतुक पुलिस आयुक्त ने बदमिजाज और खराब शोहरत वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती शुरू कर दी है। इस प्रवृत्ति के 87 पुलिसकर्मियों को सोमवार को लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और उपनिरीक्षक शामिल हैं। सर्वाधिक पुलिसकर्मी ग्रामीण जोन के हैं। जनसुनवाई के दौरान पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ को कुछ पुलिसकर्मियों के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने सभी एसीपी से अपने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की सूची डीसीपी के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए थे। सूची में पुलिसकर्मियों के बारे में पूछा गया था, कौन-कौन पुलिस वाले नशे में ड्यूटी करते हैं। उनकी पुलिसिंग कैसी है और क्षेत्र में उगाही करने वाले पुलिसकर...