बेगुसराय, फरवरी 16 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दागदार उजाला कविता पाठ कर वरिष्ठ कवि अशांत भोला ने खूब वाहवाही बटोरी। मौका था दिनकर पुत्र साहित्यकार केदारनाथ सिंह की 87वीं जयंती पर दिनकर आवास सिमरिया में आयोजित कवि गोष्ठी का। लोकगायक सच्चिदानंद पाठक ने शिक्षा में लाबू गुणवत्ता बांइट क खिचड़ी, कपड़ा लत्ता सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया। गीतकार रमा मौसम ने अपनी गजलों को सुनाकर कवि सम्मेलन की शुरूआत की। प्रफुल्ल मिश्र ने अपनी आत्मा को खोलकर रख देते हैं, दिल में जो है वो बोल के रख देते हैं मुक्तक सुनाकर वाहवाही लूटी। पुष्कर प्रसाद सिंह ने सुशासन की मधुशाला सुनाकर वर्तमान व्यवस्था की पोल खोल दी। कवयित्री प्रभा कुमारी ने जिंदगानी की कहानी कितनी अजीब है को सुनाया। वहीं बबलू दिव्यांशु ने पत्नी महात्म्य सुनाकर श्रोताओं को गदगद कर दिया। युवा कवि साद...