कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार कोडरमा जिले के सभी अंचलों में 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक विशेष राजस्व कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प का उद्देश्य दाखिल-खारिज, निबंधन, भूमि सुधार तथा अन्य लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निष्पादन करना है। विदित हो कि पिछले माह भी सभी अंचलों में ऐसे कैम्प आयोजित किए गए थे, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए थे। जनता की सुविधा और राजस्व कार्यों में तेजी लाने के लिए इस माह पुनः यह विशेष पहल की गई है। 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों का निपटारा इस कैम्प में विशेष रूप से 30 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज मामलों, आपत्ति सहित एवं आपत्ति रहित दोनों प्रकार के मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। कैम्प के दौरान संबंधित अंचल अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर राजस्व दस...