रांची, सितम्बर 24 -- खूंटी, प्रतिनिधि। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने बुधवार को खूंटी जिले का दौरा कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राजस्व एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त ने राजस्व, ग्रामीण विकास, कल्याण, पंचायतीराज, भू-अर्जन, आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल-छाजन समेत अन्य विभागों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए दाखिल-खारिज एवं लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण, पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन, राजस्व संग्रहण के लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का समीक्षा करते हुए मनरेगा योजनाओं, 100 दिन रोजगार दिवस, पीएम/अ...