मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- कांटी। अंचल कार्यालय का विधायक अजीत कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ पिंटू कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन व आरटीपीएस से संबंधित कार्यों में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका पदाधिकारी व कर्मी ध्यान रखें। इसके बाद विधायक ने सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी परिसर में गंदगी देखकर सफाई कराने को कहा। इससे पहले विधायक नगर परिषद की बैठक में शामिल हुए। सभापति दिलीप कुमार, उपसभापति अजय गुप्ता, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस प्रेम कुमार समेत पदाधिकारियों व पार्षदों ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...