औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में सोमवार को उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना तथा राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम अभिलाषा शर्म ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने उत्तर कोयल नहर परियोजना की प्रगति से डीएम को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल नौ पैकेज शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 77.69 किलोमीटर है। बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष भूमि अधिग्रहण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। राजस्व विभाग से संबंधित दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा फेस-2, मुख्यमंत्री डैश बोर्ड, ई-मापी, परिमार्जन प्लस, जन शिकायत पोर्टल, भू-लगान एवं भू-समाधान से संबंधित विषयों की समीक्षा की...