मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता दाखिल-खारिज के निष्पादन में शिथिलता पर कांटी अंचल के बहुआरा राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निलंबन का आदेश जारी किया है। कांटी सीओ को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क गठित करने और डीसीएलआर पश्चिमी के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि विभागीय कार्यवाही शुरू हो सके। डीएम ने बीते 27 जनवरी को कांटी अंचल का भ्रमण कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की थी। इस क्रम में पाया गया कि हल्का साइन में दाखिल-खारिज के काफी मामले लंबित हैं। 75 दिनों से ज्यादा लंबित मामलों की संख्या 172 है। इसी प्रकार हल्का बहुआरा में भी 46 दाखिल-खारिज के मामले 75 दिनों से ज्यादा से लंबित हैं। हल्का के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार ने गलत रिपोर्ट देकर अधिकारि...