समस्तीपुर, मई 16 -- सिंघिया। पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की पहली बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने की। मौके पर बीससूत्री उपाध्यक्ष अरूण शेखर कुंवर समेत सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक सदस्यों ने पदाधिकारियों से प्रखंड में संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मनरेगा में व्याप्त अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि माहे पंचायत के वार्ड 17 में पोखर उड़ाही में धड़ल्ले से जेसीबी का प्रयोग किया गया। इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अंचल कार्यालय में परिमार्जन व दाखिल खारिज में राजस्व कर्मचारियों द्वारा बेवजह रैयतों को परेशान किया जाता है। मौके पर बीडीओ विवेक रंजन, सीओ कुमारी सरिता रानी, पशु चिकित्सक सतीश कुमार सुमन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...