कोडरमा, दिसम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र में दाखिल-खारिज से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर 18, 19 एवं 20 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी अंचल अधिकारी सारांश जैन ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से लंबित दाखिल-खारिज मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके। अंचल अधिकारी ने संबंधित आवेदकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप में उपस्थित होकर अपने दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन कराएं, ताकि प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...