मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल कार्यालय का गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एसडीओ पूर्वी अमित कुमार जांच करने पहुंचे। दो घंटे से अधिक समय तक सीओ कक्ष में जांच-पड़ताल की। इस दौरान कक्ष में एसडीओ, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला, आरओ करुण करण, डाटा ऑपरेटर मो. अरमान मौजूद रहे। एसडीओ ने सीओ और आरओ से पूछा कि डीएम द्वारा बार-बार मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद काफी संख्या में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस के मामले आप लोगों के लॉगिन पर लंबित है। परिमार्जन प्लस के आवेदन को बार-बार आवेदकों पर रिवर्ट किया जा रहा है और अस्वीकृत किया जाना गलत है। इस प्रवृत्ति में सुधार लाएं। इसके अलावा अभियान बसेरा, भूमि मापी, छूटी हुई जमाबंदी का डिजिटाइजेशन, आंबेडकर समग्र अभियान आदि की भी समीक्षा की। कार्यपालक सहायक मो. अरमान ...