बिजनौर, जून 3 -- नजीबाबाद में दाखिल खारिज के लिए लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। लेखपाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नजीबाबाद तहसील के गांव बढ़िया क्षेत्र में तैनात लेखपाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वायरल वीडियो के अनुसार नए गांव में एक दाखिल-खारिज प्रक्रिया के लिए एक व्यक्ति से उन्होंने 33 हज़ार रुपयों की मांग की, जिसमें पटवारी को रिश्वत मांगते हुए साफ सुना जा सकता है, पीड़ित परिवार के अनुसार संबंधित पटवारी पहले ही 18 हजार बतौर रिश्वत ले चुका है और अब दाखिल-खारिज का काम करने के लिए 15 हज़ार की मांग कर रहा है, पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने दाखिल-खारिज से संबंधित सभी आवश्यक कागजात और पूरी रकम पटवारी के सुपुर्द कर दी है, बावजूद इसके प...