सहरसा, जनवरी 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। कोसी आयुक्त ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। कोसी आयुक्त राजेश कुमार ने डीसीएलआर धीरज कुमार एवं सीओ शिखा सिंह से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्य एवं पंजियों के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अंचल भ्रमण क्रम में राजस्व संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों के समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों के निष्पादन के तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।भू लगान संग्रहण समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमवाद/परिमार्जन/ई मापी संबंधित लंबित मामलों एवं अभियान बसेरा(द्वितीय चरण) अंतर्गत निर्धा...