आरा, जनवरी 31 -- -डीएम तनय सुल्तानिया ने जिले के सभी सीओं के साथ बैठक के दौरान दिया निर्देश -बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति की हुई समीक्षा आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के सभी अंचलों में राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में की। समीक्षा बैठक में सभी अंचलों के सीओ मौजूद थे। बैठक के दौरान डीएम ने राजस्व विभाग से संबंधित दाखिल खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सभी सीओ को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन अगले सात दिनों के भीतर हर हाल में निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं सभी अंचलों के रैयतों के परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने संबंधित सीओ और राजस्व कर्म...