औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- जिले में दाखिल खारिज के 305 ऐसे मामले हैं जो 75 से अधिक दिनों से लंबित हैं। इस मामले को लेकर संबंधित प्रखंडों के सीओ को जिला स्तरीय राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने फटकार लगाई है। इस बैठक में दाखिल खारिज समेत आधार सीडिंग, अभियान बसेरा फेज 2, सीएम डैशबोर्ड, ई-मापी, अतिक्रमण एवं भू-समाधान की समीक्षा की गई। जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने को कहा गया। दाखिल खारिज के मामले का निर्धारण एक सप्ताह के अंदर करने को कहा गया। बताया गया कि औरंगाबाद सदर अंचल में सबसे अधिक 232 मामले लंबित हैं। कुटुंबा एवं हसपुरा अंचल में एक भी मामला लंबित नहीं है। अभियान बसेरा फेज 2 में जिले में कुल अब तक 1988 सर्वे के विरुद्ध 1988 आवेदनों को निष्पादित करते हुए 647 आवेदक नॉट फिट फॉर एलॉटमेंट तथा 1279 लोगों को जमीन उपलब्ध...