बेगुसराय, मई 13 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कुछ महीने पहले तक खोदावंदपुर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरती जाती थी। भूस्वामी दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया करते थे। दाखिल-खारिज के बहुत कम मामलों का निपटारा किया जाता था। दाखिल-खारिज के लिए आए मामलों की जांच पड़ताल करने का हवाला देकर आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था परन्तु अब ऐसी बात नहीं है। खोदावंदपुर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। यही कारण है कि दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में खोदावंदपुर अंचल अभी पूरे जिला में अव्वल है। इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आए दाखिल खारिज के 58 प्रतिशत मामलों का निपटारा कर दिया गया है जबकि शेष मामलों के निष्पादन की ...