पलामू, जुलाई 27 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रमुख विक्रांत सिंह यादव की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई। बैठक में दाखिल खारिज के मामले का निष्पादन तेजी से करने को लेकर चर्चा हुई। बीडीओ ने बताया कि 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 89 आवास का लक्ष्य मिला है जिसमें 85 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जरूरतमंद आवास योजना के लाभुकों का नाम भी जोड़ने का काम किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि ग्रीन कार्डधारियों का राशन वितरण किया जा रहा है सभी लाभुकों को राशन मिले इसके लिए एमओ सर्जुन राम को निर्देश दिया गया है। प्रमुख ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी पूरे ईमानदारी के साथ काम करे। जनता को कोई काम के लिए भटकना नहीं पड़े। बैठक में सीओ जितेन्द्र कुमार, एमओ सर्जुन राम सहित अन्य विभाग के पदाधिकार...