पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता दाखिल खारिज के नाम पर दो हजार रुपये की डिमांड करना महिला लेखपाल तरुणा सिंह को महंगा पड़ गया। मामले में एक ऑडियो की मिली रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने तत्काल महिला लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच तहसीलदार को दी है। सभी तथ्यों पर जांचकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। दरसअल तहसील सदर प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से 8 मिनट 30 सेकेंड का ऑडियो मिला था। इसमें सदर तहसील में खरुआ के अतिरिक्त प्रभार के क्षेत्र खेड़ा पर तैनात लेखपाल तरुणा सिंह के द्वारा शिवानी सिंह के नाम पर क्रय की गई जमीन के दाखिल खारिज कराने के नाम पर शिवानी सिंह के पति ओमेंद्र कुमार से दो हजार रुपये की मांग करने अथवा दो हजार रुपये रिश्वत प्राप्त करने का ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली। ऑडियो वायरल होने के मामले में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्...