धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में राजस्व कार्यशाला हुई। इसमें आयुक्त ने कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के तरीकों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रावधानों की जानकारी नहीं रहने के कारण कई बार त्रुटिपूर्ण आदेश पारित हो जाते हैं, जिसका लाभ जमीन के अवैध कब्जाधारियों को मिल जाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को भू-अर्जन, मुआवजा, जमाबंदी के सारे प्रावधानों से अवगत कराया। साथ ही बिना किसी आपत्ति वाले दाखिल खारिज को 30 दिन में निष्पादित करने का निर्देश दिया। कार्यशाला में आयुक्त ने लंबित दाखिल खारिज के मामले, दोहरी जमाबंदी, गैरमजरूआ भूमि को कब्जा मुक्त कराने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान आयुक्त ने...