मैनपुरी, मई 31 -- किशनी। तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने कृष्णप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम गोपाल शर्मा को सौंपा। मांग की गई कि बैनामा, दाखिल-खारिज का निर्धारित समय 35 दिन के अंदर दाखिल-खारिज कर खतौनी में चढ़ाया जाना चाहिए। तीनों न्यायालय में चल रहे मुकदमों में गुण-दोष के आधार पर तीन माह में आदेश पारित किया जाना चाहिए। मांग की गई कि तहसील के सभी कार्यालयों को 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे वादकारी जनता के लिए खोले जाएं। दायरा व छायाप्रति को पेशकार द्वारा रजिस्टर में दर्ज होने के तुरंत बाद नोटिस देकर दाखिल-खारिज के लिए 35 दिन में कार्रवाई पूरी की जाए। अंशों की चल रही गड़बड़ी में केवल एसडीएम के आवेदन पर आदेश के बाद निशुल्क संशोधित किया जाना चाहिए। तहसील में बैनामा की आदेशशुदा गुम फाइलों को तत...