पटना, जुलाई 12 -- जमीन विवादों के निपटारे सहित राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जारी जन शिकायत पोर्टल पर अब भी दाखिल खारिज और परिमार्जन को लेकर ही अधिकतम शिकायतें मिल रही हैं। यही स्थिति विभाग के टोल फ्री नंबर 18003456215 की भी है। नागरिक राजस्व संबंधी किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिये सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 से संध्या छह बजे तक इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर अब तक करीब एक लाख से अधिक कॉल आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की तरफ से पोर्टल और टोल फ्री नंबर पर प्राप्त ऐसी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अंचलों और अधिकारियों को भेजा जा रहा है। इसके बावजूद इनके समाधान की गति धीमी है। हाल ही में जारी जन शिकायत पोर्टल और टोल फ्री नंबर इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसका मकसद आम नागरिकों को जमीन ...