रांची, अप्रैल 15 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला में मंगलवार को 19 अंचलों में दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर चौथी बार जिला के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिज़ से संबंधित शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 10 डिसिमल तक के 30 दिनों से अधिक आपत्ति रहित/सहित भूमि के लंबित दाखिल-खारिज वादों का भौतिक सत्यापन के बाद शुद्धि पत्र वितरण किया गया। जिला के 19 अंचलों में आज आयोजित राजस्व शिविर में 2173 में से 591 शुद्धि पत्र का वितरण किया गया, 670 मामले अस्वीकृत किए गए, शेष लंबित हैं। सबसे ज्यादा नामकुम में 157 शुद्धि पत्र वितरित किए गए। अनगड़ा में 127 में से 54, अरगोड़ा में 8 में से 5, बड़गांई में 85 में से 2, बेड़ो में 39 में से 26, बुढ़मू में 05 में से 3, चान्हो में 53 में से 25, हेहल में ...