प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में अब परास्नातक (पीजी) में भी दाखिले से लेकर परीक्षा परिणाम तक की सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने जा रही हैं। इविवि प्रशासन ने पहली बार परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से करने का निर्णय लिया है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर (यूजी) के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल लागू कर चुका है। परास्नातक में अब तक एजेंसियों के माध्यम से दाखिला हो रहा था। जिससे छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और परीक्षा विभाग से संबंधित सभी डाटा अब समर्थ पोर्टल पर डिजिटल उपलब्ध रहेगा। इससे छात्रों को पंजीकरण, परीक्षा फार्म, एडमिट कार्ड और परिणाम जैसी सुविधा एक ही पोर्...