गाज़ियाबाद, फरवरी 27 -- आरटीई ::: गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने सरकार से आरटीई के तहत दाखिले से इंकार करने वाले स्कूलों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि निजी स्कूल सरकार के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, जो कानूनन गलत है। ऐसे में इन पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के मुताबिक, दिसंबर से अब तक जिले में आरटीई के तीन चरणों में बच्चों को स्कूलों का चयन हो गया है। इसमें से दो चरण के बच्चों को ऑफर लेटर भी जारी हो गए हैं, मगर अब तक किसी भी स्कूल ने एक भी बच्चे को दाखिला नहीं दिया है। मना करने के बावजूद भी स्कूलों ने बच्चों के घर जाकर वेरिफिकेशन कराना शुरू कर दिया है। साथ में तीन साल का बैंक स्टेटमेंट सहित अनावश्यक कागजात भी मांग रहे हैं। सच...