मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि ने लॉ के प्रथम वर्ष के छात्रों का रजिस्ट्रेशन रोक दिया है। कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा से अलग छात्रों का दाखिला लेने के संदेह पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एक वर्ष बाद भी नहीं हो सका है। लॉ के प्रथम वर्ष के करीब एक हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2024 में ही होना था। बीआरएबीयू में लॉ के 13 कॉलेजों में पिछले वर्ष दाखिला हुआ था। छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने से उनकी प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हो सकी। इसी महीने छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा होनी थी। रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया गया। प्रथम वर्ष छोड़कर द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है। मामले में परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ...