मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज को बुधवार को अवकाश के बावजूद दो छात्रों का दाखिला लेने को खुलवाया गया। एडमिशन के नोडल अधिकारी डॉ. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को दो अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला दिलाने पहुंच गए। एक छात्र बिहार के पूर्णिया और दूसरा राजस्थान के बीकानेर का निवासी है। अभिभावकों के साथ उनके दूर से पहुंचने के चलते अवकाश में भी कॉलेज खुलवाकर उनका दाखिला लिया गया। मेडिकल परीक्षण, दस्तावेजों की जांच आदि की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद दाखिला लिया गया। पहली काउंसलिंग में शामिल हुए छात्रों के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई है। गुरुवार को भी कॉलेज में अवकाश घोषित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...