फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्नातकमें दाखिले की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। शुक्रवार से फिजिकल काउंसलिंग का दूसरा दौर शुरू हो गया है। इसके तहत दाखिला लेने वाले छात्रों को अब 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क देना होगा। फिलहाल छात्रों के पास दाखिल के लिए एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है। फिजिकल काउंसलिंग के तहत 24 जुलाई तक दाखिले लिए जाएंगे।बता दें कि स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हुई थी। 19 जुलाई तक आवेदन लेने के बाद मेरिट लिस्ट का सिलसिला शुरू हुआ था। मेरिट सूची के आधार पर सात जुलाई तक दाखिले हुए थे। उसके बाद फिजिकल काउंसलिंग का दौर शुरू हुआ। फिजिकल काउंसलिंग को दो चरण में बांटा गया है। पहले चरण में केवल 100 रुपये लेट फीस ली जा रही थी। वहीं, दूसरे चरण में इन 100 रुपये के साथ ...