प्रयागराज, जनवरी 12 -- निजी स्कूलों में आरटीई के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होंगे। बीएसए अनिल कुमार के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभिभावक (माता या पिता) को अपना आधार कार्ड नंबर अंकित करना होगा। अभिभावक को वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए अपना आधार लिंक/सीडेड बैंक खाते का विवरण आवेदन में अंकित करना होगा। आवेदन के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी होना चाहिए। आवेदन में अभिभावक को अपनी ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करना होगा। अभिभावक एक लॉटरी चरण में केवल एक बार ही आवेदन कर सकते हैं। सत्यापन के बाद यदि फर्जी अभिलेख मिलते हैं तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...