नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सात प्रोग्राम में दाखिला के लिए आयोजित की जा रही दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 14 जुलाई तक जारी रहेगी। ये सात प्रोग्राम बीसीए, बीएड, बीबीए/बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड, बीएजेएमसी, लेटरल एंट्री टू बी. टेक डिप्लोमा धारकों के लिए, बी. टेक और बी. कॉम(ऑनर्स) हैं। इन सभी प्रोग्राम में दाखिले के लिए विकल्प चयन 14 जुलाई तक किए जा सकते हैं। इन प्रोग्राम में दाखिला के लिए सीट आवंटन के लिए विकल्प चयन की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए पंजीकरण करा लिया है वह इन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन विकल्प चयन कर सकते हैं। 14 जुलाई तक इन प्रो...