नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सीएम श्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के तहत दाखिले की दौड़ बुधवार से शुरू हो रही है। इन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस सत्र से 75 सीएम श्री स्कूल स्थापित किए हैं। इनमें 30 जुलाई से 15 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 23 अगस्त और 30 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परिणाम 10 सितंबर को घोषित होंगे। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि 15 सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया संपन्न करनी होगी। इन स्कूलों में आवेदन करने के पात्र वही छात्र हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि कम से कम 50 ...